धमतरी।
ग्राम पंचायत खरेंगा में स्वीकृत रेत खदान में शासन के नियम के विरुद्ध
ट्रैक्टरों द्वारा रेत निकासी किए जाने पर ग्रामवासी आक्रोशित हो गए हैं
।सोमवार को रेत खदान में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर दिखाई दिए जैसे ही
ग्रामीण पहुंचे ट्राली खाली करने लगे।
पंचायत द्वारा
एक निर्णय होकर जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया ।सरपंचअमरीका ध्रुव एवं
ग्रामीण विकास व्यवस्था समिति ने आवेदन में लिखा है की खरेंगा रेत खदान में
नियम विरुद्ध रेत निकासी कराया जा रहा था इसकी जानकारी देने के लिए
माइनिंग इंस्पेक्टर खनिज शाखा को मोबाइल से सूचना देने की कोशिश की गई
लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया ।इसलिए सभी ग्राम वासियों ने निर्णय लिया है
कि संबंधित ठेकेदार का लाइसेंस तत्काल निरस्त कर कार्यवाही की जाए। ज्ञात
हो कि अभी बारिश के दिनों में रेत खदानों को बंद करने कहा गया है लेकिन कई
रेत खदान अभी भी अप्रत्यक्ष रूप से चालू है। पिछले दिनों ऐसे ही एक रेत
खदान में बवाल हुआ था।
एक टिप्पणी भेजें