तबादला:नवनीत पाटिल होंगे कोतवाली के नए थाना प्रभारी, बोरई से एनएस मंडावी को हटाया गया



धमतरी।पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने जिले में निरीक्षकों की फेरबदल की है। जिसमें कोतवाली से लेकर बोरई,मेचका कुरूद थाना प्रभावित हुए हैं ।जिले में नए आए इंस्पेक्टर नवनीत पाटिल को कोतवाली थाना का प्रभारी बनाया गया है। भावेश गौतम को प्रभारी जिला विशेष शाखा भेजा गया है ।

बोरई थाना में पिछले दिनों हुए मारपीट मामले के बाद एनएस मंडावी को हटाकर मेचका थाना प्रभारी बनाया गया ।उनके स्थान पर संतोष मिश्रा थाना प्रभारी होंगे। कुरूद के प्रभारी गगन वाजपेई को प्रभारी नक्सल सेल बनाया गया है उनके स्थान पर मेचका के रामनरेश सेंगर कुरूद आएंगे। प्रणाली वैद्य को बहीगांव से थाना अजाक बुलाया गया है। यहां से दिनेश कुर्रे को पुलिस लाइन भेजा गया है ।लाइन से उपनिरीक्षक शंकरलाल नवरत्न को अजाक थाना भेजा गया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने