मगरलोड। ग्राम बेलोरा में अज्ञात कारण से किराना दुकान व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । टीआई विनोद कतलम ने बताया कि बुधवार 9 सितंबर को बेलोरा निवासी यतेंद्र साहू पिता कुंवर कन्हैया उम्र 35 वर्ष ने बेलोरा छिपली कच्ची सड़क मार्ग धरसा के तालाब के पीछे आम पेड़ में से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने घटना की सूचना थाने को दी। घटना स्थल में पहुँचकर शव को पेड़ से उतार कर मर्ग कायम कर पंचनामा पीएम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया कि मृतक के दो बच्चे है तथा उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
एक टिप्पणी भेजें