आरोपी पुत्र से घटना में प्रयुक्त कुदाली व खून से सने कपड़े बरामद
मगरलोड। थाना मगरलोड क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमलीडीह में पुत्र द्वारा अपने पिता चंदू राम निषाद की कुदाली मारकर गंभीर रूप से घायल करने व 108 एंबुलेंस वाहन से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मगरलोड ले जाने पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किए जाने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी मगरलोड वी.के. कतलम अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत
कार्यवाही में जुट गए थे।
शव पंचनामा कार्यवाही दौरान प्रार्थी केजू राम निषाद अमलीडीह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मंगलवार सुबह 8 बजे बजे मृतक चंदू राम निषाद अपने आंगन में कुम्हडा भाजी तोड़ रहा था वहीं पर उसका लड़का रोशन राम निषाद कुदाल लेकर खड़ा था जिसे उसकी मां के द्वारा कहां जा रहा है पूछने व जाने से मना करने पर रोशन राम निषाद बिना कुछ बोले कुदाल से अपने पिता चंदू राम निषाद के सिर व कान में प्राणघातक वार किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई, उक्त रिपोर्ट पर आरोपी रोशन राम निषाद के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त गंभीर अपराध की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरुद सारिका वैद्य घटनास्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी
मगरलोड वी.के.कतलम अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए घटनास्थल में उपलब्ध भौतिक एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य एकत्र करते हुए आरोपी रोशन लाल निषाद की पता तलाश कर घेराबंदी कर घटना के चंद घंटे के भीतर हिरासत में लेकर उसके द्वारा घटना में प्रयुक्त कुदाली व खून आलूदा कपड़े जप्त कर आरोपी रोशन राम निषाद पिता चंदू राम निषाद उम्र 25 वर्ष अमलीडीह थाना मगरलोड को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें