अर्जुनी पुलिस की कार्रवाई
धमतरी।अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम श्यामतराई में दो युवकों को ग्राहक की तलाश में घूमते 12 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ धर दबोचा है ।लॉक डाउन के चलते अभी गांजा की तस्करी लगभग बंद हो चुकी थी। लंबे समय बाद फिर से तस्कर सक्रिय होने लगे हैं।
अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुपेला निवासी शाहबाज खान और जगदलपुर निवासी शिशिर मिश्रा जगदलपुर से गांजा लेकर बस से दुर्ग की ओर से निकले थे ।दोनों श्यामतराई में उतर कर ग्राहक की तलाश कर रहे थे तभी संदिग्ध लगने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि वह गांजा लेकर बेचने की फिराक में आए हुए थे ।अर्जुनी थाना प्रभारी ऊमेंद्र टंडन ने बताया कि आरोपी शाहबाज खान और शिशिर मिश्रा के खिलाफ 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें