खेतों में लगे फसल को रौंदने से नुकसान
धमतरी/मगरलोड। 21 हाथियों के दल ने धमतरी जिला में फिर से दस्तक दे दी है। रविवार की शाम गरियाबंद जिला पार कर मगरलोड ब्लाक में पहुंचा।मोहेरा, जलकुंभी, होते मड़वापथरा तक आ गया है।ग्रामीणों में दहशत का माहौल , आसपास गांव में वन विभाग द्वारा मुनादी करा दी गई है।
इस संबंध में रेंजर आरएन पांडे ने बताया कि पिछली बार जो हाथियों को दल आया था वही पुनः धमतरी में प्रवेश किया है। इसमें से एक नया मेहमान इनके साथ जुड़ गया है। नदी किनारे किनारे जलकुंभी होते हुए नीरई पहाड़ी के नीचे में अभी है ।चंदा हाथी में लगे कॉलर आईडी से ट्रैक किया जा रहा है। खेत में धान के नुकसान की जानकारी अभी नहीं आई है ।किसानों द्वारा जानकारी देने पर शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा ।रविवार शाम से अब तक लगभग 10 से 12 किलोमीटर चल चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें