आंकड़ा पहुंचा 550 के पार
भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज रोजाना मिल रहे है। शनिवार को जिले में 29 नए मरीज की पहचान हुई है जिसमें शहर से 12 लोग शामिल हैं ।इसके अलावा गुजरा ब्लॉक से तीन ,कुरूद से 9, मगरलोड से एक और नगरी भाग से 5 शामिल हैं। इस तरह से अब तक 559 लोग संक्रमित हो चुके हैं ।भयावह आंकड़ा यह है कि अभी सिर्फ 5 दिन में 228 मरीज संक्रमित हो चुके हैं ।जिसमें से आज दो लोगों की मौत भी हो गई है ।
शहर में गुजराती कॉलोनी, सीनेट सिटी ,मैत्री विहार कॉलोनी से दो दो लोग मिले हैं। इसके अलावा सदर बाजार, आमापारा, जिला अस्पताल, मसीह अस्पताल, स्टेट बैंक, सिटी कोतवाली से भी मरीज मिले हैं।
शुक्रवार रात को जो आंकड़े आए थे उसमें सुंदर गंज वार्ड, कैलाशपति नगर,सोरिद, रामसागर पारा, रत्नाबांधा, गुजराती कॉलोनी, बनिया पारा, सहित डाक बंगला वार्ड से भाजपा नेत्री शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें