मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है
भूपेंद्र साहू
धमतरी।नेशनल हाईवे में साकरा मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें एक मोपेड में आग लगी और उसमें बैठा व्यक्ति भी जल गया। उसे गाड़ी से अलग करने प्रयास किया जाता रहा लेकिन देर तक उसे अलग नहीं किया जा सका । सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । जिसने भी इस घटना को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 9 बजे साकरा मोड़ के पास मोपेड में आग लग गई जिसकी चपेट में उसमें सवार व्यक्ति भी आ गया आशंका जताई जा रही है कि पहले वह व्यक्ति बाइक से गिरा होगा उसके बाद उसके सर पर गंभीर चोट आई और वह लगभग बेहोशी की हालत में हो गया। उसके बाद उसके मोपेड में आग लग गई। आसपास के लोगों ने अलग करने का प्रयास भी किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मोपेड में सब्जियां व कुछ अन्य सामान थे जिससे यह अंदेशा है कि वह आसपास किसी गांव का है और घर लौट रहा था। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है ,आसपास पता किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें