Exclusive Video : हाथियों का दल फिर से पहुंचा अपने पुरानी जगह पर,ग्रामीण हुए भयभीत




 भूपेंद्र साहू
धमतरी ।जिले में पुनः पहुंचे हाथियों का दल उसी ट्रैक से होते हुए फिर से वही पहुंच गया है जहां जहां पिछली बार लंबे समय तक यह दल रुका हुआ था। इस बार खेतों में फसल होने से किसानों को नुकसान की आशंका है ।

बुधवार को कलारबाहरा क्षेत्र में पहुंचने पर सभी ग्रामीणों ने एकत्रित होकर तेज आवाज से हाथियों को दूर भगाने की कोशिश की ताकि फसल को बचाया जा सके।

मंगलवार शाम केरेगांव रेंज से धमतरी रेंज में नगरी रोड को पार करते हुए  यह दल पहुंचा था। रात में लगभग 15 किलोमीटर का सफर तय करते हुए डुबान क्षेत्र में पहुंचे हुए हैं। बुधवार को कलारबाहरा होते मुरुमतरा सागौन प्लांट तक पहुंच गए थे। इस बार बारिश की वजह से हाथियों को मुश्किल भी हो सकता है ।पिछली बार दलदल में फंसने से एक शिशु हाथी की मौत हो गई थी ।

इस संबंध में डीएफओ अमिताभ बाजपेई ने बताया कि हाथियों का दल बुधवार को बरबांधा  के आगे पहुंचा हुआ है ।लगातार निगरानी की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने