बाकी बांधों से भी डिस्चार्ज जारी
भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले में अभी हाल ही में हुए बारिश से बांधों की स्थिति सुदृढ़ हो गई है। मुरुमसिल्ली बांध फिर 100% भरने के बाद छलकने लगा है ।बांध के तीन साइफन गेट खुल गए हैं जहां से डिस्चार्ज जारी है। इसके अलावा गंगरेल, सोंढूर, दुधावा बांध से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है ।
जिले में इस बार रुक रुक कर जो बारिश हो रही है उससे बांधों की स्थिति मजबूत हो चुकी है। छलकने की कगार पर आते ही बांधों से डिस्चार्ज बढ़ा दिया जाता है। अभी हाल ही में हुए बारिश से दुधावा और मुरुमसिल्ली फिर से 100% भर गए। गंगरेल बांध में भी आवक अच्छी है जिससे वहां से भी डिस्चार्ज किया जा रहा है ।कुछ दिनों पहले मुरुमसिल्ली में अच्छी आवक के चलते वहां के सभी सफल गेट खुल गए थे ।पुनः अभी वही स्थिति आ गई है ।सोमवार सुबह 10 बजे तक बांध में आवक 3542 क्यूसेक की रही जिसमें 4013 क्यूसेक पानी तीन गेट से जारी है।
गंगरेल बांध 89% भर चुका है यहां 11667 की आवक है । एचआर से 450 क्यूसेक, पेन स्टॉक से1650 क्यूसेक और बांध के दो रेडियल गेट से 4815 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है ।इसी तरह दुधावा भी 100% से ज्यादा भर चुका है यहां आवक 16174 की है जिसमें 7378 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है।सोंढूर 88% भरा हुआ है यहां पानी की आवक 6330 क्यूसेक और जावक 4601 क्यूसेक है।
जल संसाधन विभाग रुद्री के एसडीओ डीएस कुंजाम ने बताया कि गंगरेल से जो अवाक हो रही है उसके आधार पर रूद्री मुख्य केनाल से 6703 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें