पुलिस ने हत्या की आरोपी पत्नी को भाई समेत भेजा जेल


एटा । थाना जैथरा क्षेत्र के गांव केसरपुर में पत्नी ने भाई के साथ मिलकर शराबी पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव बरामद करने के बाद पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का राज खुल गया। पुलिस ने  हत्या के आरोपी साले को भी गिरफ्तार कर दोनों को  जेल भेज दिया ।

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि गांव केसरपुर निवासी वीरेश कुमार (50) पुत्र घनश्याम सिंह की हत्यारोपी पत्नी ममता देवी और साला गिरीश चंद्र पुत्र रामदास निवासी गांव लौहारी थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया है। दोनों से पूछताछ में सामने आया है कि वीरेश शराब पीने का आदी था, इसके चलते बच्चों और पत्नी की पिटाई करता था। खराब आदतों चलते भाई को काफी लंबे समय तक अपने पास रखा था। उसकी वजह से जमीन तक बेचने की नौबत आ गई थी। इसलिए उसकी हत्या करने की योजना भाई के साथ बनाई थी। उसके एक बेटा है और बेटी मर चुकी है। एसएसपी ने बताया कि हत्या करने के बाद साला गिरीश फरार हो गया था, इसकी गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष विनय शर्मा को सख्त निर्देश दिए थे।  सूचना मिलने पर बरना तिराहा से साले को भी गिरफ्तार कर लिया गया, हत्यारोपी भाई-बहन को जेल भेज दिया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने