तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन धक्कामुक्की में नीचे गिरे

     



नई दिल्ली उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने आ रहे राजनेताओं का सिलसिला  जारी  है. आज तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन अपने कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें   गांव  के  अंदर जाने से रोक दिया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन  धक्कामुक्की में नीचे गिर गए.

हाथरस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सवालों के घेरे में है. एक दिन पहले हाथरस पैदल जा रहे राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस ने धक्कामुक्की की थी. इस दौरान राहुल गांधी जमीन पर गिरे गए थे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोकने के बाद पुलिस उन्हें जीप में बैठाकर एक्सप्रेस वे से लेकर चली गई थी.

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने