बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

                     


क्ती। एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर  2 वर्षों से युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला  थाना अंतर्गत ग्राम चारपारा में सामने आया है प्रार्थीया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था  जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर भेज दिया ।

सक्ती पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया  कि पीडि़ता ने थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि है कि करीबन 02 वर्ष पहले गांव का आरोपी संतोष पटेल पिता दामोदर प्रसाद पटेल उम्र 28 वर्ष साकिन चारपारा थाना सक्ती द्वारा इसके (पीडि़ता के) अकेलेपन का फायदा उठाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार कर दैहिक शोषण करता रहा। आरोपी को मना करने पर प्रार्थिया एवं उसकी मॉ को जान से मारने की धमकी देता था जिससे डर से चुप थी। प्रार्थिया 15 दिन पूर्व रिपोर्ट करने आ रही थी तो आरोपी द्वारा डरा धमका कर जबरदस्ती स्टाम्प में हस्ताक्षर करा कर पत्नि बना कर रखने की बात कहकर रिपोर्ट करने नहीं दिया और तब से प्रार्थिया के साथ आरोपी लगातार बलात्कार करके मारपीट कर रहा हैं।


प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 341/2020 धारा 376,506,323 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महोदया  श्रीमती पारूल माथुर द्वारा दिये गये निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक  मधुलिका सिंह तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में विवेचना कार्यवाही दौरान आरोपी  को दिनांक 03.10.2020 के विधिवघ् गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले में उप निरीक्षक पुष्पराज साहू, सउनि दिलीप सिंह, म.प्रधान आरक्षक बिन्दुमति राज, म.न.आर. आफसा परवीन, आरक्षक प्रेम नारायण राठौर, आरक्षक महेन्द्र राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने