धमतरी।जिला कार्यालय धमतरी में पदस्थ निजी सहायक एसएल देवांगन को 1 साल के लिए संविदा नियुक्ति के तहत एक्सटेंशन मिला है। छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के अवर सचिव शत्रुघ्न यादव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि एसएल देवांगन सेवानिवृत्त स्टेनोग्राफर वर्ग 2 जिला कार्यालय धमतरी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के प्रावधान अनुसार अधिकतम 1 वर्ष या उक्त पद की पूर्ति होने तक जो भी पहले हो के शर्त पर संविदा नियुक्ति में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
ज्ञात हो कि श्री देवांगन पिछले कई वर्षों से जिला कार्यालय में कलेक्टर के निजी सहायक के पद पर हैं और कुछ दिनों पहले वह सेवानिवृत्त हुए थे।
एक टिप्पणी भेजें