धमतरी।लॉक डाउन खत्म होने के बाद धमतरी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई थी। लेकिन पिछले 4 दिनों से रोजाना 100 मरीज मिलने लगे हैं ।इसके अलावा रोजाना मौतें भी हो रही है ।शनिवार को जिले में 100 मरीज मिले।जिसमें गुजरा ब्लॉक से 24, कुरूद से 33 मगरलोड से 11, नगरी से 5 और शहर से 29 मरीज शामिल है ।इस तरह से अब तक 3239 मरीज मिल चुके हैं जिसमें से एक्टिव 639 मरीज हैं ।शनिवार को 82 लोगों को छुट्टी हुई। अब तक मौतें 53 हो चुकी है ।
गुजरा ब्लॉक से 22 मरीज चिन्हांकित हुए हैं जिसमें भोथली,अरौद डूबान,छाती से 3-3 ,कंडेल,आमदी, लोहारसी से 2-2 के अलावा बगदेही, अछोटा,खमरिया, रांवा ,गोपालपुरी, दर्री, परसतराई से भी मरीज मिले हैं।
कुरूद ब्लाक से कोर्रा से 10,गाड़ाडीह से 5,सोनझरी से 3,सेमरा बी से 2, जामगांव, करगा,बकली, मुरा,डांडेसरा, मोहरेंगा,संजय नगर ,आरआर सिटी, बैगा पारा, शंकर नगर, गांधी चौक, गातापार, सतनामी पारा से मरीज मिले हैं।
मगरलोड ब्लाक से मगरलोड, भोथा, भैंसमुंडी, खट्टी के अलावा करेली बड़ी से 4 मरीज मिले हैं।
नगरी ब्लाक से नगरी,बरपारा, गट्टासिली, बोराई और बेलरगांव शामिल है।
धमतरी शहर में हटकेशर से 4,टिकरापारा से 3, विवेकानंद नगर और गोकुलपुर से दो के अलावा पुराना बस स्टैंड, डाकबंगला वार्ड, गुजराती कॉलोनी, बालक चौक,कोष्टा पारा,मराठापारा, नयापारा, सोरिद,सुभाष नगर, बनियापारा, सिविल लाइन, आमा तलाब रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रत्नाबांधा, आधारी नवागांव शामिल है।
जिले में अब तक rt-pcr से 9570, ट्रू नॉट से 1567 और रैपिड एंटीजन किट से 24465 तरह से 33602 जांच किए जा चुके हैं ,जिसमें से 3239 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें