खेत गए युवक पर भालू ने किया हमला, मौके पर पहुंची 108

 

नगरी।खेत गए युवक पर भालू ने अचानक  हमला कर दिया मौके पर नगरी 108 पहुची जिसे प्राथमिक उपचार के लिये नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवराम यादव पिता उमेंदी यादव उम्र 39 वर्ष ग्राम महुआ बाहरा निवासी जो कि अपने खेत में काम करने बुधवार की सुबह गया था ।तभी अचानक भालू ने हमला कर दिया। उपस्थित परिजनों ने 108 से संपर्क कर उपचार हेतु नगरी समुदायिक केंद्र में लाया है, जहां उपचार जारी है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने