राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकरण 15 दिनों के भीतर करने के दिए निर्देश

 


चिखली में लगाया गया राजस्व शिविर, कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं



धमतरी 09 अक्टूबर 2020।धमतरी विकासखण्ड के डूबान क्षेत्र की ग्राम पंचायत चिखली में राजस्व शिविर लगाया गया, जिसमें कलेक्टर  जय प्रकाश मौर्य ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। ग्राम पंचायत चिखली में आयोजित शिविर में जहां कलेक्टर ने ग्रामीणों से सिलसिलेवार समस्याएं सुनीं। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, स्कूल भवन मरम्मत, कृषि उपकरण पर अनुदान से संबंधित समस्याओं के बारे में ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर ने राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणों को अगले 15 दिनों के भीतर निराकृत करने एसडीएम धमतरी  मनीष मिश्रा को दिए, 

साथ ही उप संचालक कृषि से चर्चा कर कृषि उपकरण अनुदान से संबंधित पेचीदगी को दूर करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोविड-19 से नहीं डरने की समझाइश देते हुए इससे बचने के लिए आवश्यक उपाय करने, हैण्डवाॅश, सैनिटाइजर तथा मास्क का उपयोग करने तथा यथासंभव अधिकांश समय घर पर व्यतीत करने की बात कही। आज आयोजित राजस्व शिविर में बंदोबस्त त्रुटि सुधार के 09, कब्जा संबंधी त्रुटि के 06, फौती नामांतरण के 52 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसके अलावा बी-1 और गिरदावरी सूची के प्रतिवेदन का पाठन ग्रामीणों के समक्ष किया गया। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच एवं पंचगण, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।



 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने