सेमरा और घटुला के शीतला मंदिर में हुई चोरी का खुलासा,2 आरोपी गिरफ्तार

 


 चोरी गए माल माशरुका की शत-प्रतिशत की गई बरामदगी 



  धमतरी।थाना सिहावा क्षेत्र अंतर्गत 16-17 सितंबर की  दरमियानी रात शीतला मंदिर सेमरा एवं  27सितंबर को शीतला मंदिर सेमरा का दरवाजा व चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर मंदिर से एक नग चांदी का मुकुट, एक नग चांदी का छत्र, 1 जोड़ी चांदी का खड़ाउ, एक नग सोने का लॉकेट जुमला कीमती ₹55500 को चोरी कर ले जाने की मौखिक रिपोर्ट पर थाना सिहावा में धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर किया गया। इसी प्रकार दिनांक 26से 30 के बीच शीतला मंदिर घटुला के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर मंदिर से एक नग चांदी का छत्र, एक नग कांस की थाली, एक कांस का लोटा, दो नग स्टील का धामा,ग खाना बनाने का एलमुनियम का टीन, एक बोरी में रखे 30 किलोग्राम चावल जुमला कीमती ₹14400 को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



  अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु को मिलने पर दोनों घटनाओं में मंदिर से चोरी हुए मशरुका एवं वारदात का तरीका एक होने से अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु थाना प्रभारी सिहावा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल माशरुका की पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर सूचना पर संदेही सिहावा निवासी आशाराम नागरची एवं सत्यनारायण नागरची को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिन्होंने उक्त घटना को अंजाम देते हुए चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी किए गए माल माशरुका को आपस में बंटवारा करना बताया, जिनके कब्जे से चोरी गए माल मशरुका की शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त टंगिया बरामद कर गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश कर किया गया । 



   कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा विपिन कुमार लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम बंजारे, गैंदलाल साहू, प्रधान आरक्षक अजीत कुमार तारम, आरक्षक प्रमोद गाहड़े, मोहित साहू, योगेश सोम, भूपेंद्र पदमशाली, प्रदीप देव, जितेंद्र चंद्राकर, महिला आरक्षक आरती ध्रुव, हेमलता मरकाम, सहायक आरक्षक वीरेंद्र ध्रुव शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने