नगरी।माध्यमिक शाला दुर्गा चौक नगरी में पदस्थ प्रधान पाठक एवं संकुल प्रभारी नगरी शकुन कश्यप बुधवार को सेवनृवित्त हुई जिन्हें शिक्षकों ने भावभीनी बिदाई दी। ऐसा संयोग बना की उनके जन्म दिवस के दिन ही उनके सेवानिवृत्त की अवधि पूरी हुई उन्होंने 31 साल माध्यमिक शाला दुर्गा चौक में और 6 वर्ष शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक शाला नगरी में पदस्थ रही 37 वर्ष उन्होंने नगरी के स्कूल में अपनी सेवाय दी है।
बिदाई अवसर पर स्कूल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते शिक्षकों ने पहले उनका जन्मदिन का उत्सव मनाया फिर साल श्रीफल भेंट कर उन्हें ससम्मान बिदाई देते घर तक पहुचाया। इस अवसर पर समन्वयक लोचन साहू, जितेन्द्र गौर, मोहनी कश्यप, पूर्णिमा सार्वा, जस साहू, विद्या सोम, वंदना खरे, उमेश सोम, यतीन्द्र गौर, नीतू गुप्ता, जीवन सोनी, हुलास सूर्याकर, टिकेश साहू, दीपनारायण दुबे, सिंह सर, काशी मेडम, अफसाना बेगम, हेमलता साहू, मेनका सोम, केशरी कश्यप, योगिता ध्रुव सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें