धमतरी। जिले में कोरोना संक्रमित मौत का आंकड़ा 50 के पार हो गया है जिसमें से अक्टूबर माह में 14 मौतें हो चुकी है ।हालांकि इनमें ज्यादातर अन्य लक्षणों के साथ बताया जा रहा हैशुक्रवार को 2 मौत में धमतरी शहर के सदर बाजार और घड़ी चौक पास के निवासी थे। मृतक कोरोना और अन्य बीमारियों से ग्रसित थे, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पताल में किया जा रहा था। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 51 हो चुकी है।शुक्रवार को 99 संक्रमित मरीज मिले है।वहीं जिले में 58 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। शुक्रवार को मिले संक्रमितों में से गुजरा ब्लॉक से 24, कुरूद ब्लाक से 33, नगरी से 18, धमतरी शहर से 15 और मगरलोड से 9 संक्रमित मिले है।
धमतरी शहर से 15 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है,जिसमें जोधापुर से 1, बांसपारा से 1, मराठापारा से 2, गोकुलपुर से 1, रत्नाबांधा से 1, जालमपुर से 1, कर्मा चौक से 1, आमापारा से 1, विवेकानंद कॉलोनी से 1 व अन्य 5 जगहों से संक्रमित मरीज मिले हैं।
गुजरा ब्लॉक से 24 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें अरौद डुबान से 1, लोहरसी से 10, तरसीवा से 2 , खपरी से 2 , बोडरा से 1 , नवागांव से 1 , भोथली से 1, डोड़की से 1 , मुजगहन से 3 , खरेंगा से 1 व अन्य 1 जगह संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।नगरी ब्लॉक से 18 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें नगरी वार्ड क्रमांक 6 से 1 , नगरी जनपद कॉलोनी से 1,लिखमा से 1 ,बेलरगांव कोठीपारा से 1,भीतररास से 4 व अन्य जगह से संक्रमित मरीज मिले है।
कुरूद ब्लाक में मुरा से तीन,परखंदा से 4,मंदरौद से 5, अमलीडीह, कमरौद, चतौद,कुहकुहा, डंडेसरा,संजय नगर, अवरी, बगौद, शंकर नगर बालाजी नगर से 1-1 मरीज मिले हैं।
मगरलोड ब्लाक से करेली छोटी, भोथा,करेली बड़ी ,चंदना, खट्टी ,सौंगा सहित अन्य गांव शामिल हैं।
जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3139 मिल चुके है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 622 है। धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 24 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही 58 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 2466 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अक्टूबर माह में 636 मरीज मिल चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें