विश्व डाक दिवस पर भाजपाइयों ने पोस्टमैन का किया सम्मान

 

धमतरी।विश्व डाक दिवस पर भाजपाइयों ने डाकघर जाकर वहां उपस्थित पोस्टमेन का सम्मान किया। पोस्टमेन  ने कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभाते हुये कोविड 19 संक्रमण काल मे घर घर डाक एवं पार्सल पहुंचाने का काम पूरी निर्भीकता और ईमानदारी से किया जिसके लिये निःसंदेह वे सम्मान के अधिकारी हैं। भाजपाइयों ने उनका सम्मान करते हुये उन्हें भाप लेने की मशीन भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। 


इसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  ठा शशि पवार, महामंत्री कविंद्र जैन ,जिला के उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी, जिला के कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, मंडल अध्यक्ष द्वय  विजय साहू, ऋषभ देवांगन, मंडल के महामंत्री द्वय नीलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर मंडल के उपाध्यक्ष  निलेश भारतद्वाज ,आमदी मंडल के महामंत्री द्वय कीर्तन मिनपाल , अमनराव ,आकाश पांडे आदि उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने