धमतरी। विगत कुछ समय से यातायात के बढ़ते दबाव और राष्ट्रीय राजमार्गों व मुख्य मार्गो में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के साथ साथ हो रही लूटपाट की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सतत निगरानी रखने व अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक बी. पी. राजभानु ने हाईवे पेट्रोलिंग वाहन एवं उसमें संलग्न कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में तीनों हाईवे पेट्रोलिंग वाहन अपने निर्धारित रूट में सतत पेट्रोलिंग करते हुए किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जरूरतमंद लोगों की आवश्यक मदद कर रही है। साथ ही समय-समय पर आमजनों से मिलकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में थाना कुरुद क्षेत्रांतर्गत ग्राम मरौद में सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं हाईवे पेट्रोलिंग से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य के द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनों को हाईवे पेट्रोलिंग की उपयोगिता एवं उसके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताकर हाईवे पेट्रोलिंग का मोबाइल नंबर दिया गया। साथ ही उनके आसपास किसी प्रकार की घटना/दुर्घटना होने पर तत्काल सूचना देने समझाइश दिया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित ऐसे ग्रामवासी जो साइकिल से पहुंचे थे उनके साइकिल के पीछे रेडियम की पट्टी लगाई गई। उक्त कार्यक्रम में ग्राम मरौद के सरपंच रमाकांत साहू, उप सरपंच ओम प्रकाश साहू, पंच छबि लाल साहू, कोटवार गोपाल दास मानिकपुरी सहित 50-60 की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। सरपंच एवं उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा पुलिस को सहयोग करने तथा यातायात नियमों का पालन करने आश्वस्त किया गया।उक्त कार्यक्रम में हाईवे पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक विरेंद्र बैस, आरक्षक ललित रघुवंशी, भुवनेश्वर त्रिपाठी एवं ओम नारायण सोनवानी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें