सट्टा पट्टी, 41050रु नगद सहित 3 मोबाइल जब्त
धमतरी।पुलिस अधीक्षक द्वारा आईपीएल मैच के दौरान सट्टा पट्टी लिखने वालों/ संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने कड़े निर्देश दिए गये हैं ।जिस पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन पर थाना अर्जुनी पुलिस पेट्रोलिंग टीम पतासाजी के लिए बुधवार को देहात रवाना हुई थी। उस दरम्यान मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम मुजगहन रिखी राम साहू के डेलीनिड्स के दुकान के सामने आईपीएल क्रिकेट मैच में रन ओवर तथा टीमों के हार जीत पर रुपए का दाव लगाकर सट्टा लिखकर खाईवाली कर रहे हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी अर्जुनी हमराह स्टाफ एवं गवाहों के तत्काल मौका घटना स्थल ग्राम मुजगहन रिखी राम साहू के डेलीनिड्स के दुकान के सामने पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जिस पर आरोपी संजय उर्फ दाउ साहू पिता सेवक राम साहू उम्र 19 साल निवासी ग्राम मुजगहन, प्रदीप कुमार फाजवानी पिता दयालदास फाजवानी उम्र 31 साल निवासी पुराना बस स्टैंड गुरुद्वारा के पास,फलेश दीवान पिता चंद्रेश दीवान उम्र 22 साल निवासी पंचमुखी हनुमान नगर रत्नाबांधा धमतरी को धर दबोचा।
आरोपी ग्राम मुजगहन में 21 अक्टूबर को बैगलोर एवं कलकत्ता नाईट राईडर्स के बीच मैच में रन ओवर तथा टीमों में हार जीत पर रुपये पैसों का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते पाए गए। कब्जे से 3 मोबाइल, एक नग सट्टा पट्टी लिखा पन्ना एवं नगदी रकम 41050/ रुपए को समक्ष गवाहन के विधिवत जप्त कर धारा 4(क) का जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद्र टंडन एवं सहा.उप निरीक्षक सुनील कश्यप,आरक्षक सतेन्द्र दिक्षित एवं सायबर सेल से सायबर प्रभारी उनि.नरेश बंजारे, आरक्षक दीपक साहू, आरक्षक कुलदीप राजपूत, आरक्षक मुकेश मिश्रा शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें