धमतरी।शनिवार की सुबह अष्टमी होने की वजह से ज्यादातर मंदिरों में सुबह से ही हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कई देवी पंडालों में शाम तक हवन का कार्यक्रम जारी रहा ।नवमी लगने की वजह से नौ कन्या का भोज भी कराया गया ।अष्टमी तिथि पर महागौरी की विशेष पूजा की गई।
17 अक्टूबर से शुरू हुए क्वांर नवरात्र में शनिवार को अष्टमी और नवमी दोनों तिथि रही ।सुबह 11:27 पर अष्टमी समाप्त हो गई और 11:28 से नवमी तिथि प्रारंभ हो गई जो रविवार की सुबह 11:15 बजे तक रहेगा। इसके बाद दशमी शुरू हो जाएगी ।धमतरी शहर की आराध्य देवी विंध्यवासिनी मंदिर में तड़के हवन संपन्न हुआ। पंडित शंभू नाथ तिवारी ने सीमित श्रद्धालुओं के बीच हवन कराया, जिसमें मंदिर की रिसीवर तहसीलदार ज्योति मसियरे सहित समिति के सदस्य मौजूद थे ।पंडालों में भी सुबह से शाम तक हवन का कार्यक्रम जारी रहा। नौ कन्या भोज के साथ श्रद्धालुओं ने अपना उपवास तोड़ा। इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से नवरात्र में अपेक्षाकृत श्रद्धालुओं की भीड़ कम दिखाई दी। मंदिर पंडालों में गाइडलाइन का पालन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें