नाबालिग बालिका को शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर किया दुष्कर्म,गिरफ्तार

 



धमतरी। पुलिस अधीक्षक  बी.पी. के निर्देश पर विगत कुछ दिनों में कई लंबित मामलों का निराकरण किया गया है, साथ ही नाबालिग बालक-बालिकाओं एवं गुम इंसानों को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।


           इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत वार्ड की एक नाबालिग बालिका 2 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे अपने नानी के घर टीवी देखने जा रही हूं कहकर गई थी जो घर वापस नहीं आने पर आस-पड़ोस, नानी, अन्य रिश्तेदारों एवं उसकी सहेलियों से पता तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चला कि परिजन द्वारा उनकी नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की आशंका व्यक्त करने की रिपोर्ट 3 अक्टूबर को करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


            उक्त मामले की सूचना मिलने परअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा-निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में अपहृत नाबालिग बालिका व अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। 

         इसी दौरान मुखबिर सूचना पर अपहृत नाबालिग बालिका को वेद प्रकाश उर्फ विक्की सतनामी के कब्जे से  बरामद कर पूछताछ किया गया। अपहृता ने अपने कथन में बताया कि साल्हेवार पारा निवासी वेद प्रकाश सतनामी उर्फ विक्की ने उसे बहला-फुसलाकर, शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर ले गया, इस दरमियान उसके मना करने के बावजूद जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया। विवेचना क्रम में पीड़ित नाबालिग बालिका के कथन, चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 366, 376 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 जोड़ते हुए आरोपी वेद प्रकाश सतनामी उर्फ विक्की पिता स्वर्गीय दीना सतनामी उम्र 22 वर्ष  साल्हेवार पारा धमतरी को  गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने