राजाडेरा जलाशय मोड़ के पास की घटना
पवन निषाद
मगरलोड (धमतरी)। सिंगपुर की ओर से मगरलोड आ रही हाइवा वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे मौके पर ही चालक की दर्दनाक मौत हो गई। ड्राइवर का नाम पता तलाश किया जा रहा है ।
मिली जानकारी अनुसार गुरूवार की सुबह 10 से 11 बजे की बीच खाली हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एलआर 9907 सिंगपुर से मगरलोड तरफ आ रही थी। जो राजाडेरा जलाशय मोड़ के पास अनियंत्रित होकर साजा वृक्ष में जा टकराई जिससे हाइवा वाहन चालक लखेश्वर वर्मा 35 वर्ष निवासी उडान पलारी बलौदा बाजार की मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही टीआई विनोद कतलम , एसआई सुभाष लाल, प्रधान आरक्षक पवन चंद्राकर,आरक्षक नागेश्वर यदु, सैनिक सत्यनारायण सोरी, सहायक आरक्षक चंद्रशेखर कुंजाम मौके पर पहुँचकर हाइवा वाहन में फंसे मृत चालक को जेसीबी मशीन की सहायता से बाहर निकाला ।मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। बताता गया कि हाइवा वाहन दुर्ग भिलाई का है । यह बताना आवश्यक है कि ब्लाक मुख्यालय मगरलोड से वंनाचल इलाके सिंगपुर मार्ग सिंगल रास्ता व अंधा मोड़ होने के कारण रास्ते मे हमेशा दुर्घटना की आंशका बनी रहती है। ग्रामीणों ने मार्ग की चौड़ीकरण की मांग प्रशासन से की है।
एक टिप्पणी भेजें