मटेरियल हटवाने गई नगर पंचायत के महिला सब इंजीनियर पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

 




धमतरी।नगर पंचायत आमदी में अपने घर के सामने बिल्डिंग मटेरियल फैलाकर रखे जाने की शिकायत पर हटाने पहुंची महिला सब इंजीनियर पर बुजुर्ग ने हमला कर दिया। जिससे महिला का सर फट गया, इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है ।इधर अर्जुनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।


नगर पंचायत आमदी में पदस्थ महिला सब इंजीनियर पूजा सार्वा ने बताया कि मुरारी ढीमर घर के पास बिल्डिंग मटेरियल फैला कर रखा हुआ था ।जिसे हटाने 3 दिन पहले नोटिस दिया गया था ।  नहीं हटाने की स्थिति में वह अपने कर्मचारियों के साथ पहुंची थी। वह स्कूटी में बैठी हुई थी और कर्मचारी मटेरियल हटा कर रहे थे तभी मुरारी ढीमर ने उस पर पीछे से लकड़ी से सिर पर वार कर दिया जिससे सिर फट गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


 इस मामले में अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि महिला सब इंजीनियर पूजा सार्वा  पर हमला करने के मामले में आरोपी मुरारी ढीमर 64 वर्ष को धारा 186, 353, 506,294, 323 के तहत गिरफ्तार किया गया है ।एमएलसी रिपोर्ट आने के बाद अन्य धाराएं जुड़ सकती है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने