आरोपी के कब्जे से धारदार व स्प्रिंगदार बटंची चाकू बरामद
धमतरी। शहर के स्टेशन पारा निवासी प्रार्थी नरेन्द्र राजपूत पिता शेरसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 माह पूर्व उसके साथी वरुण गुप्ता व शंकर ध्रुव के बीच मारपीट होने से शंकर ध्रुव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुआ था। उसी बात को लेकर शंकर ध्रुव ने देर रात्रि उसे अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चाकू से उसके कूल्हे में मारकर घायल किया तथा तड़के प्रार्थी की बहन के अंगूठे में चाकू से हमला कर चोट पहुंचाया जिसकी पृथक-पृथक रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक हृदय वर्मा, पेट्रोलिंग पार्टी व अन्य स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी शंकर ध्रुव की तलाशी लेने पर उसके जेब से धारदार व स्प्रिंगदार बटंची चाकू अवैध रूप से रखे मिला जिसे बरामद कर प्रकरण में धारा 324 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ा गया। आरोपी शंकर ध्रुव पिता स्वर्गीय रमेश ध्रुव उम्र 21 वर्ष साकिन औद्योगिक वार्ड धमतरी को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।
एक टिप्पणी भेजें