धमतरी 16 अक्टूबर 2020।कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने बिना मास्क के पेट्रोल-डीजल नहीं दिए जाने के निर्देश जिले के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को दिया है। पम्प संचालकों के नाम से जारी ज्ञापन में कहा गया है कि यदि कोई उपभोक्ता बिना मास्क के पेट्रोल अथवा डीजल के लिए आता है तो बिना मास्क वाले उपभोक्ताओं को किसी भी हालत में ईंधन प्रदाय हीं किया जाए। यदि बिना मास्क के किसी उपभोक्ता को पेट्रोल/डीजल दिया जाता है तो ऐसे फर्म संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर के आदेश का पालन करते हुए कई पेट्रोल पंप में आदेश के पोस्टर लगा दिए गए हैं और उसका पालन भी शुरू हो गया है। लेकिन इस आदेश के बाद पेट्रोल पंप संचालकों की परेशानी बढ़ गई है ।विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है ।पूर्व में ऐसे ही आदेश हेलमेट के लिए जारी किया गया था जिसमें मारपीट की नौबत तक आ जाती थी। ऐसे में चाहिए कि जिला प्रशासन द्वारा कम से कम शहर के सभी पेट्रोल पंप में एक नगर सैनिक या आरक्षक की व्यवस्था भीड़ भाड़ के टाइम पर की जाए ताकि विवादों को रोका जा सके ।इसके अलावा चौक चौराहों में पुलिस और नगर निगम द्वारा बिना मास्क पर कार्यवाही तेज करनी होगी।
एक टिप्पणी भेजें