धमतरी। जिले के भखारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमलीडीह में लगे सोलर पैनल की चोरी कर खेत में छुपाने वाले आरोपी को भखारा पुलिस ने 3 दिनों ही पकड़कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है। इस संबंध में भखारा थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया कि ग्राम पंचायत अमलीडिह के सरपंच शिव नारायण साहू ने भखारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 27 - 28 सितंबर की दरमियानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने पंचायत में लगे वाईफाई और सोलर पैनल कीमत डेढ़ लाख रुपए के सामानों की चोरी कर ली है।
प्रार्थी सरपंच की रिपोर्ट पर भखारा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 447,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चोर की तलाश में अमलीडीह में डेरा डाल दिए जिसके चलते 3 दिन के भीतर ही पुलिस ने पंचायत कार्यालय में चोरी करने वाले चोर के गिरेबान तक पहुंच गया और संदेही को थाना लाकर पूछताछ की तो पुलिस के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और पंचायत कार्यालय में चोरी करना कबूल कर लिया इस मामले में पुलिस ने आगे बताया कि चोर गांव का ही मनोज पिता दुकालू यादव उम्र 35 वर्ष निकला। गिरफ्तार करने के बाद घटनास्थल ले जाकर चोरी का सामान जिसे खेत में छुपाया था उसे बरामद किया गया आरोपी को उक्त धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।
एक टिप्पणी भेजें