धमतरी।वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से हालात ऐसे बन रहे हैं कि लोगों के मध्य सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखना अत्यंत आवश्यक हो गया है। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने इकाई के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों के साथ-साथ ड्यूटी के दौरान मानक स्तर का मास्क लगाने, सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने निर्देशित किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने सुरक्षा संबंधी हिदायत देते हुए कहा कि थानों में पीड़ित एवं अन्य व्यक्तियों का आना-जाना बना रहता है, जिनसे परस्पर दूरी बनाए रखते हुए उनकी समस्याओं का उचित निराकरण किया जाना चाहिए एवं थाने में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी सीधे उनके संपर्क में ना आए, इससे बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कांच का पारदर्शी सेक्शन लगवाया गया है, जिससे कार्यरत पुलिस स्टाफ आगंतुक व्यक्तियों के सीधे संपर्क में नहीं आ सकेंगे और उनसे पर्याप्त दूरी रखते हुए संक्रमण से बचाव हो सकेगा। साथ ही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु स्टाफ द्वारा नियमित काढ़ा का सेवन किया जा रहा है।
ग्लास सेक्शन के पीछे कर्मचारी |
एक टिप्पणी भेजें