बहु गई थी डिलीवरी में, अलमारी से रखे सोने चांदी के जेवर पार

 


धमतरी।अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रावणगुड़ा में बंद कमरे में रखे अलमारी से सोने चांदी के जेवर पार हो गए हैं। इस दौरान कमरे में रहने वाली घर की बहू डिलीवरी के लिए अस्पताल गई हुई थी। वापस लौटने के बाद जब अलमारी खोलकर देखा तो जेवर गायब थे। कमरे की चाबी वही रखा रहता था।


 रावनगुडा निवासी घनाराम साहू ने अर्जुनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका संयुक्त परिवार है।  बेटा बहु अलग कमरे मे रहते है जिसमे दहेज मे मिले अलमारी मे अपने शादी के सोने चांदी के जेवर एवं किमती सामान रखते थे। जिसका चाबी बहू के पास ही रहता था और रूम से कही बाहर जाने से रूम मे ताला लगाकर खिडकी के पर्दे के पीछे टांग के चाबी रखते थे।  डिलवरी होने के कारण 30 सितंबर को बठेना अस्पताल मे भर्ती हुई जो डिलवरी के बाद 2 अक्टूबर को घर वापस आयी । कि 6 की  शाम करीबन 4:00 बजे बहु रितु साहू अपने अलमारी को खोलकर सोने का टाप्स निकालते समय देखे कि  अलमारी मे रखा  सोने चांदी का जेवर गले का सोने का हार 01 नग,1जोडी आयरिन,1जोडी सोने का टाप्स, 01जोडी झुमकी सोने का, 01जोडी चांदी का पैर पट्टी, 09जोडी चांदी बिछिया, 1जोडी चांदी का करधन, 5 नग चांदी का चाबी गुच्छा एवं नगदी रकम 3000रूपये जुमला किमती 65000रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। घना राम साहू की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने