विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने तेंदुभाठा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया




पवन निषाद
मगरलोड (धमतरी)।।  सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने ग्राम पंचायत कोरगांव के आश्रित ग्राम तेंदुभाठा में  गौठान सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार गांवो के विकास कार्यों के लिए निरंतर प्रयास कर रही है । सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा घुरवा बाड़ी चार चिन्हारी पर काम कर रही है।छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांवों में विकास की कोई कमी नहीं होगी।

इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश साहू ,पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, डॉ गिरीश साहू ,जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य कांति कंवर, कुसुमलता साहू, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र धनंजय, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चंदन बाफना, लीला राम साहू, हेमंत देवागन, डाकवर साहू, नारद साहू, बिसहत राम साहू, बालगोविंद साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सोनी , मीडिया संयोजक हरीश साहू ,सोमनाथ सिन्हा, कोरगांव सरपंच नूतन तुलसी ध्रुव, उपसरपंच हरीशचन्द्र साहू, गौठान समिति अध्यक्ष नारद राम ध्रुव, पंच रामकुमार ध्रुव, पुरानिक ध्रुव, हेमलता ध्रुव, सूखतींन ध्रुव, हेमाबाई ध्रुव, बंसती बाई देवदास ,ललिता यादव, धनेश्वरी यादव, सचिव रवि साहू रोजगार सहायक संतोषी साहू, रिखी राम साहू, तोरण ध्रुव, जीत राम साहू, संतोष पटेल,खेमराज ध्रुव, मनराखन साहू, टेकराम ध्रुव,याद राम यादव, कांशी राम देवदास ,थानू राम, मोहन यादव एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने