विधायक रंजना साहू ने मत्स्य विभाग व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जांच के दिए निर्देश
धमतरी । उसलापुर में गांव के तालाब को ग्राम समिति द्वारा स्थानीय महिलाओं को रोजगार व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जय मां तुलसी महिला स्व. सहायता समूह को मछली पालन कर व्यवसाय करने हेतु गांव के तालाब को दिया गया है । जिसमें समूह द्वारा अपनी क्षमता के अनुरूप आर्थिक संसाधन व्यवस्था करते हुए हजारों रुपए खर्च कर 30,000 से अधिक मछली बीज तालाब में डाला गया था। किंतु जब मछलियां बड़ी होकर तैयार हुई तो वह मर-मर कर पानी के ऊपरी सतह में आने लगी। जिससे परेशान और चिंतित महिला समूह के लोग विधायक रंजना डीपेंद्र साहू से मिलकर अपनी आप-बीती सुनाते हुए अपने दर्द को बयां किया, जिस पर विधायक द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए मत्स्य विभाग के उपसंचालक मीना गढ़पाले को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त ग्रामीण महिलाओं को राहत देने के लिए गांव के तालाब को विशेषज्ञ की टीम भेज कर मछली के मरने के संबंध में पता करते हुए बचे हुए मछलियों की रक्षा करते हुए जय मां तुलसी महिला स्व सहायता समूह को आर्थिक नुकसान से बचाने हेतु उचित कदम उठाएं।
वही विधायक ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों को पानी की जांच करने हेतु निर्देशित किया। महिला समूह द्वारा विधायक के समक्ष समस्या रखने वालों में जय मां तुलसी महिला स्वच्छता समूह के अध्यक्ष लता बांधे, सचिव नर्मदा बंजारे, उर्मिला सतनामी, सोहद्रा कुर्रे, खिलेश्वरी रजक, पार्वती बंजारे, अनीता बाई, दमयंती बांधे, सहित ग्राम पंचायत के पदाधिकारी भी इस दुख भरी समस्याओं को लेकर शासन से अवगत कराने के बाद कार्रवाई नहीं होने पर विधायक कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या से अवगत कराएं है।
एक टिप्पणी भेजें