फेसबुक में भाजयुमो कार्यकर्ता एवं साहू समाज के लिए की गई जाति सूचक अभद्र टिप्पणी



भाजयुमो कार्यकर्ता एवं समाज के प्रमुखों ने की जल्द कार्यवाही की मांग अन्यथा होगा उग्र आंदोलन



धमतरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता वीरेंद्र साहू द्वारा 3 अक्टूबर को एक पोस्ट अपने फेसबुक वॉल पर मंत्री शिव डायरिया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डाला गया था। जिस पर पंकज  नामक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आई डी से देते हुए उनकी जाति और समाज को लेकर अभद्र गाली गलौच किया।

समझाने पर भी पंकज नही रुका और दुबारा उसी तरह की अभद्रता की ।जिसकी लिखित शिकायत विरेंद्र साहू ने टी आई थाना सिटी कोतवाली के समक्ष प्रस्तुत कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग रखी एवं उचित कार्यवाही नही होने पर साहू समाज एवं भाजयुमो द्वारा इस विषय पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।

इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजीव सिन्हा, शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, कपिल चौहान, वीरेंद्र साहू, पार्षद हेमंत बंजारे,पार्षद मिथलेश सिन्हा, अभिषेक शर्मा,अविनाश दुबे, कोमल सार्वा, यश गजमल्ला, आशीष शर्मा, पवन गजपाल, टिक्की देवांगन, उमेश महाजन उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने