भूपेंद्र साहू
धमतरी।पैसे की मामूली लेनदेन पर ग्राम अरकार चौकी कवर क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही कंवर चौकी, गुरुर और भखारा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि ग्राम पचपेड़ी थाना भाखरा निवासी नील ध्वज साहू थ्रेसर का पैसा लेने अपने साथी के साथ बुधवार को अरकार पहुंचा हुआ था। थोड़ी देर बाद वह शराब भट्टी के पास आ गए। नील ध्वज का साथी शराब लेने भट्टी चला गया। तभी जिसके साथ विवाद था वह व्यक्ति अचानक नील ध्वज पर चाकू से हमला कर दिया और बीच सड़क में उसकी देखते ही देखते मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई ,भीड़ जमा होने लगी ।जानकारी मिलने पर गुरुर, कंवर के साथ भखारा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।
भखारा थाना प्रभारी केएस नेताम ने बताया कि अरकार में पचपेड़ी निवासी नीलध्वज साहू का पैसे के संबंध में विवाद हुआ था इसी मामले में उसकी हत्या कर दी गई है। आरोपी अभी फरार है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें