धमतरी प्रवास के दौरान बैठक लेकर की उद्योग एवं आबकारी विभागों की समीक्षा
धमतरी
19 अक्टूबर 2020/ प्रदेश के वाणिज्यिक कर एवं उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री
तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने धमतरी प्रवास के दौरान
विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य-प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान
उन्होंने उद्योग विभाग के तहत संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के
तहत पांच हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति आदेश पत्र वितरित किए।
स्थानीय
रत्नाबांधा रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के शासकीय विश्राम गृह में आयोजित संक्षिप्त समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री श्री लखमा
ने दोनों विभागों के अधिकारियों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्धारित
लक्ष्य की पूर्ति के लिए सतत् प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में
महाप्रबंधक उद्योग एस.पी. गोस्वामी ने बताया कि फूड पार्क औद्योगिक
प्रक्षेत्र के लिए सभी चारों विकासखण्डों में भूमि का चिन्हांकन किया जाकर
भू-अर्जन की प्रक्रिया की जा रही है, साथ ही कुरूद विकासखण्ड के ग्राम
बंजारी बगौद में मेगा फूड पार्क संचालित है। उन्होंने यह भी बताया कि
श्यामतराई में लघु वनोपज प्रसंस्करण पार्क की स्थापना भी प्रक्रियाधीन है।
केबिनेट मंत्री ने जिले में उद्योग स्थापना एवं ऋण प्रकरणों की भी समीक्षा इस दौरान की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 05 हितग्राही ओमप्रकाश डागौर को 50 लाख रूपए, परवीन हिंगोरा को 40 लाख रूपए, वैभव गुप्ता को कंस्ट्रक्शन व्यवसाय के लिए 10 लाख रूपए, करण यादव को लोकसेवा केन्द्र की स्थापना के लिए 10 लाख रूपए तथा राहुल यादव को कम्प्यूटर व्यवसाय के लिए ढाई लाख रूपए के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन, सहित पार्षद एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें