भाजयुमो ने मंत्री शिव डहरिया का पुतला फूंका


पुलिस को छका कर अलग-अलग पुतला का दहन



धमतरी।भारतीय जनता युवा मोर्चा धमतरी द्वारा बलरामपुर में नाबालिग लड़की के बलात्कार के बाद हत्या,प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध व इन विषयो पर शासन के मंत्री की लगातार गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी के विरोध में छत्तीसगढ़ सरकार एवं शिव डहरिया का पुतला दहन किया गया।भारी पुलिस बल होने और उनसे हुई झड़प के बाद भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पुतला जलाने में सफल रहे।

भाजपा जिला महामंत्री कविंद्र जैन ने कहा राज्य सरकार द्वारा प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है,बड़ी लापरवाहियां हो रही है,और ऐसे समय में ऐसा बयान सरकार के मंत्री का आना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है,राज्य सरकार का कोई मंत्री बलरामपुर जाकर पीड़ित के परिवार से मिलने नहीं गया लेकिन जहाँ चुनाव होने हैं कांग्रेस वहीं राजनीति करती है जहाँ इनकी सरकार है वहां इनको जनता से कोई हमदर्दी नहीं है,छत्तीसगढ़ की बेटी से मिलने का भी उनको न्योता है वे आएं और उस बेटी की पीड़ा को महसूस करें,केवल राजनीति ना करें।युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने कहा कि लगातार प्रदेश में हत्या रेप के मामले बढ़ रहे हैं,सरकार का कोई नियंत्रण हीं है सरकार इनको रोकने में पूरे तरीके से नाकाम है,और अभी कुछ दिन पूर्व बलरामपुर में बलात्कार हुआ है,और ऐसे समय में कांग्रेस सरकार के मंत्री शिव डहरिया का शर्मनाक गैर जिम्मेदाराना बयान जिसमें उन्होंने तुलना करते कहा कि छत्तीसगढ़ की घटना छोटी है कहते हुए उन्होंने समस्त नारियों का अपमान किया है,बलात्कार जैसे दुष्कर्म अमानवीय हैं चाहे जहाँ भी हो युवा मोर्चा हर स्थिति में नारी के सम्मान में खड़ी है और कांग्रेस ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान बाजी बंद करके जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री कविंद्र जैन,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू,पार्षदगण नीलू डागा,सरिता असाई,विजय मोटवानी,हेमंत बंजारे,रितेश नेताम,मिथलेश सिन्हा,जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू,सदस्य पिंकू साहू,वरिष्ठ कार्यकर्ता पार्वती वाधवानी,कल्पना रणसिंग,महावीर चोपड़ा,नीलेश लुनिया,कीर्तन मिनपाल,लक्की डागा,अभिषेक शर्मा,देवेश अग्रवाल,रामकृष्ण मंडावी,मिश्रीलाल पटेल,कुलेश सोनी,आशीष शर्मा,कैलाश सोनकर,दिग्विजय सिंह ध्रुव,कोमल सार्वा,यश साहू,दीपक लालवानी,अविनाश दुबे,चिराग आथा,टिक्की देवांगन,गोविंदा सोनी,उमेश देवांगन,अमित सोना,जय हिंदूजा सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने