नगरी।ग्राम बिरनासिल्ली निवासी भुनेश मरकाम पिता कुवरसिंह मरकाम उम्र 38 वर्ष अपनी पत्नी, मा, बेटी, पड़ोसी की बेटी के साथ सितानदी रेन्ज कक्ष क्रमांक 307 बहीगाव जंगल में दशहरा फुटू निकालने गया था तभी उसका सामना मादा भालू से होगया ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भालू ने मृतक को जमकर पकड़ लिया था जिसे छुड़ाने का प्रयास भुनेश कर रहा था
उनकी पत्नी, मां और बेटी ने भालू पर टंगया फेक कर मारा भालू कुछ दूर हटा और फिर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया ।मृतक के सर को नोच डाला और आँख भी निकाल लिया जिससे भुनेश की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
थाना बोराई से मिली जानकारी के अनुसार बिरनसिल्ली से लगभग 8 किमी अंदर ये सभी फुटू निकलने गए थे कक्ष क्रमांक 307 में।पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें