थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
धमतरी। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने त्यौहार के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है।एएसपी मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन में शहर में शांति एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना क्षेत्रांतर्गत सतत पेट्रोलिंग करते हुए निगाह रखने व किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी दरमियान रविवार सुबह करीबन 9.15 बजे थाना कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग को मुखबिर से सूचना मिली कि विंध्यवासिनी वार्ड सिटी पार्क के सामने धमतरी में एक व्यक्ति धारदार लोहे का बड़ा चाकू लेकर लहराते हुए लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना नाम परमानंद उर्फ गोलू साहू पिता स्वसंजय साहू उम्र 19 वर्ष विंध्यवासिनी वार्ड बताया। जिसके कब्जे से तेज धारदार लोहे का एक बड़ा चाकू बरामद किया गया तथा मौके पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें