नए एम्बुलेंस के आने क्षेत्र की जनता को मिलेगी त्वरित और बेहतर आपातकालीन सेवा
धमतरी।108 संजीवनी एक्सप्रेस के बेड़े में अब एक और नया एम्बुलेंस शहरवासियों को बेहतर और त्वरित आपातकालीन सेवा देने के लिए शामिल हो चुका है। धमतरी क्षेत्र की जनता को आज सेवा का संचालन करने वाली जेएईएस की तरफ से नई एम्बुलेंस की सौगात मिली है। अर्जुनी थाना स्टाफ की उपस्थिति में नए एम्बुलेंस का विधिवत पूजा अर्चना कर जनता की सेवा में समर्पित किया गया। 108 के जिला प्रबंधक देवेंद्र गजेंद्र ने बताया कि नए एम्बुलेंस के आ जाने से क्षेत्रवासियों को बेहतर और त्वरित आपातकालीन सेवाओं का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर अर्जुनी थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन सहित स्टाफ मौजूद था।
एक टिप्पणी भेजें