महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म
धमतरी।कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जय अंबे इमरजेंसी सर्विस द्वरा संचालित 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारी, लोगों को बेहतर और त्वरित आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण शनिवार शाम को देखने को मिला,जहां ईएमटी ने सूझबूझ से गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 6:40 को रामहीन बाई निषाद 26 वर्षीय गर्भवती महिला , पति यादव राम निषाद कुर्रा (रावाँ)निवासी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 को फ़ोन लगाया। सूचना मिलते ही ईएमटी डायमंड निषाद और पायलट धनंजय साहू तत्काल पहुंचे। इसके बाद परिजनों के साथ महिला को लेकर हॉस्पिटल में एडमिट कराने के निकले। इसी दौरान महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी। कोर्रा के पास ईएमटी डायमंड निषाद ने ईआरसीपी की सहायता लेते हुए सलाहनुसार महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। माँ और बेटी दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें प्रसव के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोर्रा में भर्ती कराया गया। सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों के ईएमटी और पायलट का शुक्रिय अदा किया।
एक टिप्पणी भेजें