भूपेंद्र साहू
धमतरी। लखनपुरी से धान भरकर कुरूद राइस मिल जाने के लिए निकले ट्रक ड्राइवर ट्रक में रखे 700 कट्ठा धान में से 150 कट्ठा धान बेच कर फरार हो गया। ट्रक सिहावा चौक में खड़ी मिली, वाहन मालिक को जानकारी मिलने पर थाना सिटी कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।जिसमें आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अभनपुर निवासी वीरेंद्र पासवान ने थाना सिटी कोतवाली धमतरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके नाम से ट्रक क्रमांक सीजी 04 एच डब्लू 8997 रजिस्टर्ड है, जिसको ड्रायवर जीवन साहू पिता बाल सखुराम निवासी जय जवान चौक तेलीबांधा रविग्राम रायपुर 21 अक्टूबर से चला रहा है।10 नवंबर को छत्तीसगढ राज्य सहकारी वितरण संघ मर्यादित मुख्यालय रायपुर केन्द्र लखनपुरी जिला कांकेर में धान लोड करने गया था, उसी दिन 11.20 बजे विजय फूड कुरूद जिला धमतरी में ले जाने के लिये पतला धान 700 बोरा वजनी 265.14 क्विंिटल धान लोड कर कुरूद के लिये निकला था।11की सुबह करीब 9.30 बजे विजय फुड कुरूद के मुंशी जो धमतरी से आना जाना करता है, ने फोन कर बताया कि ट्रक सीजी 04 एच डब्लू 8997 सिहावा चौक धमतरी के पास मेन रोड में खडी है, ड्रायवर नहीं है।
तब वह अपने साथी विक्रम सिंग के साथ 10.30 बजे प्रात: धमतरी आये, ट्रक के पास विजय फूड का मुंशी भी खडा था, तीनों ट्रक में भरी धान को चेक किये तो करीब 150 बोरा धान किमती करीब 1,00,000 (एक लाख रूपये) रूपये नहीं था। ड्रायवर जीवन साहू उक्त धान को कही बेच कर पैसा लेकर फरार हो गया है। ड्रायवर जीवन साहू के द्वारा कब्जे में संपत्ति को अपराधिक विश्वासघात किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धारा 407 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें