भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिले में मंगलवार को 49 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।जिसमें गुजरा ब्लॉक से आठ,कुरूद से 22,मगरलोड से पांच, नगरी से आठ और शहर से 6 शामिल हैं।इसके अलावा 2 लोगों की मौत हुई है इस तरह से मौत का आंकड़ा 78 तक पहुंच गई है।
शहर से महालक्ष्मी कॉलोनी,हटकेसर, टिकरापारा ,धोबी चौक, रुद्री रोड ,गुजराती कॉलोनी और रामसागर पारा से है।
गुजरा ब्लॉक से तरसींवा, सेमरा डी, अजीम प्रेमजी स्कूल शंकरदाह, सिवनी खुर्द और गागरा से है।
नगरी से देवगांव, छिपली, घाटूला और नगरी नगर पंचायत से मरीज मिले हैं।
मगरलोड में शुक्लाभाटा, बोडरा, मोहरेंगा, परसवानी और भैंसमुंडी से मरीजों की पहचान हुई है।
कुरूद ब्लाक में भखारा, गोजी, कोर्रा,चारमुडिया ,बजरंग चौक ,संजय नगर ,शिक्षक कॉलोनी ,सोनपुर ,गोबरा से मरीज मिले हैं ।
इस तरह से अब तक जिले में 5133 मरीजों की पहचान हो चुकी है जिसमें से 483 क्रियाशील है ।धमतरी कोविड अस्पताल में 18 और कुरूद के कोविड केयर सेंटर में 4 मरीज भर्ती हैं।
एक टिप्पणी भेजें