24 घंटे में जिले में मिले 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज,54 हुए स्वस्थ


 भूपेंद्र साहू

धमतरी। जिले में रविवार रात और सोमवार को 24 घंटे में 68 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें गुजरा ब्लॉक से 14, कुरूद से 11, मगरलोड से 6,नगरी ब्लाक से 14 और शहर से 23 मरीज शामिल है। सोमवार को 1273 लोगों की जांच की गई जिसमें 43 पॉजिटिव पाए गए। अब तक जिले में 71005 लोगों की जांच की जा चुकी है ।जिसमें कुल 5687 पॉजिटिव पाए गए हैं ,441पॉजिटिव केस है।जिले में अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है।


 शहर से महिमा सागर वार्ड से 3, दानी टोला वार्ड से 4, बस्तर रोड और शांति कॉलोनी से 2  के अलावा बनियापारा, मक्केश्वर वार्ड ,रामसागर पारा, गोकुलपुर कर्मा चौक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ,पंचवटी कॉलोनी, रत्नाबांधा रोड, गुजराती कॉलोनी, ब्राह्मण पारा, रुद्री रोड और जोधापुर से मरीज मिले हैं ।

गुजरा ब्लॉक  में  बिरेतरा से 3, रावणगुड़ा और खरेंगा से 2-2 के अलावा पोतियाडीह, धौराभाठा, कंडेल, सिवनी खुर्द,आमदी, गुजरा और पुरी से मरीज मिले हैं।

कुरूद ब्लाक में जामगांव से 3 दरबा और सिलीडीह से 2-2 के अलावा का कानामुक़ा कचना उमरदा से मरीज मिले हैं।



नगरी ब्लाक में नगरी से 4, बेलरगांव ,घटुला से 2-2 मरीज के अलावा पंडरीपानी, देउरपारा, सेमरा, घोरगांव ,उमरगांव, बोध सेमरा ,खमरिया से मरीज मिले हैं।

मगरलोड ब्लाक में मगरलोड से 2,खिसोरा,करेली बड़ी, हसदा व अन्य जगह से भी मरीज मिले हैं।

23 नवंबर तक धमतरी जिले में 990मरीज मिल चुके हैं जो पिछले माह की तुलना में कम है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने