लूट का खुलासा:24 घंटे के भीतर चार आरोपी गिरफ्तार

 


 आरोपियों से लूट की रकम, डंडा,बेल्ट व मोटरसाइकिल बरामद 


 


धमतरी।18नवम्बर को प्रार्थी दुष्यंत कुमार साहू पिता देव कुमार साहू उम्र 21 वर्ष ग्राम कलारतराई थाना अर्जुनी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 की रात्रि करीबन 07:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से वापस घर कलारतराई जा रहा था कि नहरनाका शराब भट्टी के किनारे 21 से 23 वर्ष के चार लड़के उसे अकेला देखकर रोके और मेरे पिता के साथ मारपीट किए हो तुम्हें थाना ले जाएंगे कहकर धमकाते हुए उसकी मोटरसाइकिल को छीन लिए जिसे एक लड़का चलाने के लिए लेकर बीच में उसे बैठाया तथा पीछे एक लड़का बैठ गया अन्य दो लड़के काले रंग की मोटरसाइकिल से पीछे पीछे आने लगे।ये सभी लोग रामपुर वार्ड रानी बगीचा के अंदर सुनसान जगह में प्रार्थी को ले जाकर गाड़ी से उतारकर डंडा एवं बेल्ट से मारपीट किए तथा उसके पैंट की जेब में हाथ डालकर जबरदस्ती 4700रु लूट कर अपने मोटरसाइकिल से भाग गए। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में 4 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



  अपराध की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल द्वारा अपने स्टाफ के साथ तत्काल रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर लगाया गया। पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना पर संदेही आरोपी वेद प्रकाश उपाध्याय उर्फ छोटू एवं कृष्णा लहरें उर्फ बाऊ को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों संदिग्धों के कथन में विरोधाभास होने व गुमराह करने से पुनः कड़ाई से पूछताछ की गई ।दोनों संदेही आरोपियों ने अपने साथी रामकृष्ण यादव उर्फ छोटू एवं मुकेश सोनकर के साथ मिलकर  मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 AA 5560 से नहरनाका दारू भट्टी जाना एवं प्रार्थी को अकेला आते देखकर उसे डरा धमकाकर मोटरसाइकिल से अन्यत्र सुनसान जगह में ले जाकर लूटपाट करना तथा लूटे गए रुपयों को आपस में बंटवारा करना स्वीकार किए। उक्त दोनों की निशानदेही पर इनके साथी रामकृष्ण यादव उर्फ छोटू तथा मुकेश सोनकर को दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम मे से बचे 1700 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त डंडा व बेल्ट को  जप्त कर घटना में प्रयुक्त  मोटरसाइकिल को बरामद किया गया । 


आरोपी वेद प्रकाश उपाध्याय उर्फ छोटू पिता शंकर दत्त उपाध्याय उम्र 24 वर्ष महिमा सागर वार्ड,कृष्णा लहरें उर्फ बाऊ पिता मंगोली राम लहरें उम्र 20 वर्ष महिमा सागर वार्ड, रामकृष्ण यादव उर्फ छोटू पिता राधेश्याम यादव उम्र 19 वर्ष दानीटोला स्कूल चौक के पीछे,मुकेश सोनकर पिता राधेश्याम सोनकर उम्र 20 वर्ष कारगिल चौक महिमा सागर वार्ड धमतरी को धारा 394 के तहत गिरफ्तार किया गया।कार्यवाही में उप निरीक्षक ह्रदय वर्मा, आरक्षक अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी एवं डुगेश साहू शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने