धमतरी जिले में मिले सिर्फ 29 कोरोना संक्रमित मरीज

  


भूपेंद्र साहू

धमतरी।नवंबर माह में संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है। सोमवार को जिले में 29 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें गुजरा ब्लॉक से पांच, कुरूद से 9,नगरी से 6 और शहर से 9 शामिल हैं ।मगरलोड ब्लाक से एक भी मरीज नहीं मिले हैं। इस तरह से अब तक जिले में 5083 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 446 क्रियाशील है अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है ।


शहर से हटकेश्वर वार्ड और गुजराती कॉलोनी से 2-2 ,सोरिद, एचडीएफसी बैंक,टिकरापारा, और रामपुर वार्ड से एक-एक मरीज मिले हैं।

 गुजरा ब्लॉक से अरौद, खपरी,खरतुली, बोडरा और पोटियाडीह में मरीजों की पहचान हुई है।

 नगरी ब्लाक में बनरौद,रतावा भूमका, छिपली के अलावा वार्ड क्रमांक 3 से मरीज मिले हैं।


 

 कुरूद ब्लाक में दरबा से 3 के साथ चर्रा, कोंडापार ,गोबरा, भरदा गुदगुदा और बंगोली से मरीज मिले हैं।

 इस तरह से अब तक नवंबर माह में 377 मरीजों की पहचान हो चुकी है ।वर्तमान में धमतरी कोविड-19 में 18 और कुरूद के कोविड केयर सेंटर में 8 मरीज भर्ती हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने