थाना कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही
धमतरी।पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु द्वारा त्यौहार के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक अरुण जोशी के दिशा निर्देश में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना क्षेत्रांतर्गत सतत पेट्रोलिंग करते हुए निगाह रखने व किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी दरमियान सोमवार की सुबह थाना कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग को मुखबिर से सूचना मिली कि कांटा तालाब बजरंग मंदिर के पास मनीष कुमार उर्फ मणी नाम का लड़का हाथ में धारदार बटंची चाकू लेकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए लहराते व लोगों को डराते धमकाते हुए मनीष कुमार साहू उर्फ मणी पिता चेतन लाल साहू उम्र 19 वर्ष साकिन सुभाष नगर नागदेव मंदिर के पास को रंगे हाथ पकड़कर उसके कब्जे से स्प्रिंगदार व धारदार बटंची चाकू बरामद किया गया तथा मौके पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार पुराना बस स्टैंड आरती मेडिकल के सामने एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर विधिवत तलाशी लिया गया, जिसके कब्जे से धारदार बटंची चाकू बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर अपना नाम सरफराज खान निवासी लालबगीचा गौरा चौरा के पास धमतरी बताया, जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर मौके पर आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी सरफराज खान को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया । गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया।
एक टिप्पणी भेजें