कार्यवाही: बिना मास्क के घूमते 40 लोगों से 4000 जुर्माना वसूला

 


मगरलोड। वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए नगर पंचायत मगरलोड  में बिना मास्क के घूमते 40 लोंगो से जुर्माना वसूला गया । प्रत्येक व्यक्ति से  सौ- सौ रुपये  वसूला गया। हिदायत दी गई कि नगर में मास्क लगाकर  घूमे। 


शासन प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ लोग बिना मास्क लगाये घूमते नजर आते है।जो कोरोना बीमारी फैलने का कारण बन सकता है। जुर्माना कार्यवाही में नायब तहसीलदार निवेश कुरेटी, नगर पंचायत सहायक रजस्व अधिकारी बिसाल कोसले, राधे  निर्मलकर, सुरेश साहू ,पप्पू साहू, नगर सैनिक सत्यनारायण सोरी शामिल रहे। ऐसे लगातार कार्यवाही से लोगों को सबक मिलेगा और लोग मास्क पहनकर ही बाहर निकलेंगे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने