खेत और ट्रैक्टर ट्राली में रखे 40 कट्टा धान की चोरी



भखारा थाना क्षेत्र के सिलौटी की घटना 



धमतरी।धान की मिंजाई कर खेत में और ट्रैक्टर ट्रॉली में रखे 40 कट्ठा धान चोरी की रिपोर्ट  भखारा थाना में दर्ज कराई गई है।

 प्रार्थी किसान ग्राम सिलौटी निवासी महेश कुमार साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि खरीफ फसल का कुल 6 एकड़  धान कटाई कर सिलौटी से लगा हुआ सेमरा जाने के मोड़ के पास खलिहान में जमीन में 300 कट्टा महामाया धान खुला तिरपाल से ढक कर रखा था। इसके साथ ही उसके साथ मजदूरी करने वाला नारायण साहू का धान सांभा मासुरी 18 कट्टा ट्रैक्टर ट्राली में भरकर खलिहान में रखे थे। 

 


8 नवंबर की रात 10 बजे तक रखवाली कर रहा था उसके बाद घर चला गया। 9 की सुबह 6 बजे जब खेत आया तो देखा कोई अज्ञात व्यक्ति जमीन में रखे तिरपाल से ढक के महामाया धान 300 कट्ठा में से 25 कट्ठा और ट्रैक्टर ट्राली में रखे  18 में से 15 कट्ठा धान को चोरी कर ले गया है।थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने